मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खरक पहुंचे

415
SHARE

भिवानी हलचल,

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भिवानी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री के पहले जन-सवांद कार्यक्रम खरक में पहुंच चुके है। उन्होंने सबसे खरक के दादी सती जाबदे मंदिर में पहुचकर मत्था टेका। इसके तुरंत बाद में खरक में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में हरियाणवी अंदाज में जनता से रूबरू होंगे।  बाद वें सवा दो गांव कलिंगा के राजू पाना स्थित देवी मंदिर में जाएंगे। मुख्यमंत्री 2.30 बजे अमरू पाना स्थित चौपाल में जन-संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अमरू पाना स्थित बाबा मुन्नी डेरा में जाएंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव चांग में दोपहर बाद 3.55 पर महता धर्मशाला में जन-संवाद कार्यक्रम में लोंगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 5.30 बजे भिवानी में हनुमान जोहड़ी मंदिर में आएंगे। यहां से मुख्यमंत्री 5.50 पर बाबा जहर गिरी मंदिर में जाएंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 6.10 बजे शकुंतला गार्डन में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। यहां से मुख्यमंत्री सवा सात बजे लोक निर्माण विश्राम गृह में कार्यकत्र्ताओं से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तीन अप्रैल को सुबह 8.30 बजे गांव तिगड़ाना में बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर में जाएंगे और यहीं पर हॉल में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे गांव धनाना में कपिल सरपंच के घर के नजदीक चौक में जन-संवाद करेंगे।

जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा

गांव के तालाब का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर, अगस्त महीने तक कार्य कराया जाएगा पूरा, गांव की डिमांड के हिसाब से खेतों के रास्ते किए गए मंजूर, गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को किया गया मंजूर, 60 लाख रूपये वित्त वर्ष के लिए किए गए थे मंजूर, अगले वित्त वर्ष के लिए 2.30 करोड़ मंजूर हुए

गांव के बुजुर्ग ने लगाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार

गरीब बुजुर्ग को मुख्यमंत्री ने दी राहत।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निजी कोष से दिए 50000 रूपये

आज ही उपायुक्त को बुजुर्ग की पेंशन और राशन कार्ड बनाने के दिए निर्देश।

 

पुलिस विभाग द्वारा नीलाम होने वाले वाहनों की अब होगी आनलाइन बोली

राज्य स्तर पर सभी जिलों की पुलिस के लिए जारी होंगे । आदेश गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की नीलामी आनलाइन कराने के लिए किया था निवेदन

डार्क जोन में धान की बुआई की इजाजत नही दी जाएगी।
माइक्रो इरिगेशन अपनाने को कहा, इससे 70 प्रतिशत पानी बचेगा। माइक्रो इरिगेशन के लिए 75 प्रतिशत की छूट दी जा रही ह।
आयुष्मान चिरायू कार्ड से प्रदेश की 54 प्रतिशत आबादी का इलाज फ़्री हो गया ह।
प्रदेश के 18 हजार तालाबों का जीर्णोंधार व सौन्दर्यकर्ण किया जा रहा ह।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरक मे रेलवे स्टेशन के लिए वे स्वयं केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे।
सांसद बृजेद्र ने बताया कि उन्होने भी पत्र लिखा हुआ ह।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal