भिवानी।
एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि मौजूदा समय में युवाओं में नशीले पदार्थों का सेवन बढ़ रहा है, जो समाज के लिए घातक है। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोकना होगा।
एसडीएम करवा नशीला पदार्थ जैसे चरस, गांजा, हेरोइन, स्मैक, कोकीन आदि पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने को लेकर अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों को लेकर जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेषकर विद्यार्थियों को समझाना जरूरी है, कि वे नशीले पदार्थों का सेवन बिल्कुल न करें। ड्रग्स का सेवन जीवन को तबाह कर देता है। इससे न केवल हमारा स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि जीवन ही बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कॉलेज प्राचार्यों व पुलिस विभाग को इस दिशा में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।बैठक में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट को निर्देश दिए कि वे कॉलेजों व स्कूलों के प्राचार्य व मुख्याध्यापकों से बातचीत करके नशा मुक्ति के लिये महीने में कम से कम दो जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें और उसमें आसपास से ऐसे व्यक्ति को बुलाया जिसने नशा छोड़ कर जीने की सही राह को अपनाया हो। उन्होंने कहा कि ड्रग्स बेचने की वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि इसको फैलने से रोका जा सके।
गांवों में चौकसी बरतने व जागरूकता लाने के निर्देश
एसडीएम करवा ने बीडीपीओ बवानीखेड़ा व बीडीपीओ भिवानी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधीनस्थ सभी गांवों मे नशे की रोकथाम बारे चौकीदार के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाएं। गांव में ड्रग्स बेचने वालों की पहचान करें। गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना अपने संबंधित थाना में दें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को उम्रकैद की सजा भी हो सकती है। इसके अतिरिक्त आप हेल्पलाईन नं0 8814011408 व 8814011402 (नोडल अधिकारी) पर भी सूचना दे सकते हंै। उन्होंने तहसीलदार, भिवानी व बवानीखेड़ा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी भिवानी व बवानीखेड़ा को निर्देश दिए कि वे पटवारखाना, ग्राम सचिवालय में उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बर अंकित करवाएं ताकि इस बारे में किसी भी आम जन द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए पकड़े गए नशा तस्करों के बारे में भी लोगों को बताएं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने एसडीएम को लेबर चौक पर नशे के पदार्थ बेचने व खरीदने की गतिविधियां होने के बारे में बताया। इस पर एसडीएम ने वहां पर अचानक रेड डालने व ड्रग्स आदि पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देखी गई है।
उपमंडल स्तरीय टीम का किया गठन
एसडीएम ने भिवानी उपमंडल में ड्रग्स की रोकथाम के लिए उपमंडल स्तर टीम का गठन किया है, जो समय-समय पर नशीले पदार्थों की बिक्री के सम्भावित स्थानों का निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमेटी में तहसीलदार, भिवानी व बवानीखेड़ा, बीडीपीओ, भिवानी व बवानीखेड़ा, प्राचार्य, सीबीएलयू, भिवानी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, भिवानी व बवानीखेड़ा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट कार्यालय सिविल सर्जन, भिवानी, डीएसपी मुख्यालय से निरीक्षक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोक सकते हैं। बैठक में संबंधित विभागों से प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसडीएम तोशाम रोड़ पर एक पेट्रोल पंप पर मारा छापा
एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा ने भिवानी-तोशाम रोड़ पर एक पैट्रोल पंप पर अचानक छापा मारा। उन्होंने वहां पर तेल की गुणवत्ता की जांच करवाई। इसके साथ ही मशीन को भी चेक किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सही गुणवत्ता वाली चीज मिलना नागरिकों का अधिकार है। ग्राहक के साथ किसी भी तरह से धोखाधड़ी नहीं कर कर सकते। ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal