दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी रोकी, युवती के पैर में लगी गोली

1284
SHARE

फरीदाबाद।

तिगांव इलाके में शुक्रवार रात दलित समाज के दूल्हे की घुड़चढ़ी घर के आगे से निकलने पर गुर्जर समाज के दबंगों ने उसे रोक दिया। जब दलित समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। इस दौरान 18 वर्षीय सोनिया पुत्री जगदीश के घुटने में गोली लगी। आनन फानन उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद अब उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी देते हुए घायल युवती के पिता जगदीश ने बताया कि वह लोग तिगांव की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं, उनके पड़ोसी सचिन पुत्र कर्मवीर की शादी थी। शाम को घुड़चढ़ी हो रही थी, जो शिव मंदिर तक जानी थी, लेकिन जैसे ही घुड़चढ़ी बाबू पुत्र सुभाष के घर के सामने पहुंची तो बाबू ने घुड़चढ़ी के बीच में आकर जाति सूचक शब्द कहे और घुड़चढ़ी को घर के सामने से निकलने से रोक दिया।

युवती का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
इसके बाद भी वह लोग घुड़चढ़ी को आगे ले जाने लगे तो बाबू ने हीरा पुत्र महेंद्र से देसी कट्टा लिया और गोली चला दी, जो उनकी बेटी सोनिया के घुटने के पास जा लगी। जिसका इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है। शिकायतकर्ता जगदीश ने बताया कि गोली चलाने वाले दबंग हैं, जो कि शराब का भी अवैध कारोबार करते हैं, उनसे उन्हें अपनी जान का खतरा भी है।

दबंगों से बताया जान का खतरा
इसलिए उनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे, उनकी जान की रक्षा करे। फिलहाल इस मामले में तिगांव थाना पुलिस में तैनात जांच अधिकारी समय सिंह ने बताया कि बाबू पुत्र जगदीश और हीरा पुत्र महेंद्र के खिलाफ SC, ST Act, 3(XI ) 307, 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal