गांव के विकास को प्रति व्यक्ति 2000 के हिसाब से पंचायतों को ग्रांट- दुष्यंत चौटाला

49
SHARE

नारनौल।

नारनौल पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस कर रही है। सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए प्रति व्यक्ति दो हजार रुपए प्रतिवर्ष पंचायत के खाते में भेजे जाएंगे। ग्राम पंचायत अपने हिसाब से गांवों का विकास करवा सकती।

डिप्टी सीएम आज अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गांव सिहमा, मेई, नूनी कलां, शहरपुर, बड़गांव, बडकोदा, ताजीपुर, चिंडालिया व डोहर कलां में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर एक समान विकास कार्य करवाए हैं। इसी की बदौलत आज हरियाणा देश में खेल, उद्योग और कर संग्रहण में अग्रणी श्रेणी में खड़ा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई दशकों से नारनौल- दादरी सड़क मार्ग के कारण जिला महेंद्रगढ़ पिछड़ापन का दंश झेल रहा था। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने 300 करोड रुपए खर्च करके इस मार्ग को प्राथमिकता दी और आज यह कार्य अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 600 प्रकार की योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन करके नागरिकों को बहुत बड़ी राहत दी है। अब नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती। पहले किसान को एक फर्द लेने के लिए भी कई माह पटवारी के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन आज एक क्लिक पर फर्द उपलब्ध है।

डिप्टी सीएम के सामने विभिन्न गांवों में श्मशान घाट, ई लाइब्रेरी तथा विभिन्न रास्तों से संबंधित मांगे उठाई। शमशान घाट के संबंध में उन्होंने कहा कि शिवधाम योजना से यह काम करवा दिया जाएगा‌। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। जगह उपलब्ध करवाने पर ई लाइब्रेरी का निर्माण करवा दिया जाएगा‌। इसी प्रकार रास्तों की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत इनका प्रस्ताव भेजें। सामुदायिक भवन के लिए पंचायत दो-तीन एकड़ जमीन का प्रस्ताव दें। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, तेज प्रकाश एडवोकेट, प्रवक्ता सिकंदर गहली, हलका अध्यक्ष भोजराज यादव, हलका अध्यक्ष दीपक यादव व नवीन राव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal