चंडीगढ़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देश भर के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के रोहतक के किसानों से भी बातचीत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों से किसान सम्मान निधि के बारे में सवाल किया। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि उनका राशन कार्ड बना हुआ है। उस कार्ड पर उन्हें क्या राशन मिलता है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की। पीएम ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल मजबूत आदमी हैं। हर वक्त पात्र लाभार्थियों के हक के लिए लगे रहते हैं।
किसान: राम राम प्रधानमंत्री जी
पीएम: राम राम जी, आप अपने बारे में कुछ बताइए, क्या काम करते हैं?
किसान: सर मेरा नाम संदीप है, पिता का नाम बलवान है। गांव का नाम अजायब है। मैं खेती करता हूं। छोटा किसान हूं।
पीएम: अच्छा संदीप जी, आपको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है क्या?
किसान: मिल रहा है सर।
पीएम: ऐसा तो नहीं हो रहा है कि बैंक खाते में जमा हो जाए, और आपको पता ही न चले कि जमा हुआ है, या नहीं हुआ है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अभी एक गांव में गवर्नर साहब ने पूछा कि मोदी का पैसा तुम्हें मिल रहा है कि नहीं। किसान द्वारा मना करने पर उसके बैंक खातों की डिटेल देखी गई तो पैसा आया हुआ था। कुछ किसान भाई इसको लेकर सजग रहें।
पीएम: संदीप जी, आपके पास राशन कार्ड है, राशन मिलने में कोई दिक्कत तो नहीं आती?
किसान: नहीं सर, हमें समय पर राशन मिल जाता है।
पीएम: पुराने जमाने में दुकान के बाहर बोर्ड लगा देते थे, राशन खत्म हाे गया है, ऐसा तो नहीं होता है?
किसान: ये सब बिल्कुल बंद हो गया है।
पीएम: हमारे मुख्यमंत्री खट्टर जी बड़े मजबूत आदमी हैं। हर वक्त पात्र लाभार्थियों के हक के लिए लगे रहते हैं।
पीएम: आपके गांव में क्या मोदी वाली गारंटी आई, आपने उसका स्वागत कैसे किया?
किसान: हम गाड़ी को अपनी मोटरसाइकिल से आगे आगे लेकर आए जी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal