केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जन की खुशहाली के लिए की अनेक योजनाएं लागू : विधायक सर्राफ

63
SHARE

भिवानी :

राजस्थान के पोखरण विधानसभा क्षेत्र के विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में पहुंचे। इस दौरान भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर महंत प्रतापुरी महाराज का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में किया गया। इस मौके पर भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी भी मौजूद रहे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने हर वायदे को पूरा करते हुए देश में सुशासन कायम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अयोध्या में भगवान राम मंदिर बनवाकर करोड़ों रामभक्तों के सैंकड़ों वर्षो के संघर्ष को सार्थक कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जब से देश की बागडौर नरेंद्र मोदी के हाथों में आई है, तभी से भारत ने निरंतर तरक्की की है। आज संपन्न देशों के राष्टï्राध्यक्ष मोदी को नमन करते है तथा अगुवाई के लिए खड़े रहते हैं।

जिसके चलते भारत ने अपनी खोई हुई साख व प्रतिष्ठïा को फिर से हासिल किया है। इस मौके पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सरकार अंत्योदय के भाव से प्रत्येक वर्ग के हित में योजनाएं बनाते हुए कार्य कर रही है। जिनका फायदा आज प्रत्येक जन को मिल भी रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार ने किसानों व गरीबों की खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं लागू की है, जिसके चलते आज उनको बिना मांगें ही उनके हक मिल रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के चलते आज देश आत्मनिर्भर बन रहा है। इस अवसर पर पुजारी ध्यानदास, मातुनाथ, ठा. विक्रम सिंह, रमेश सैनी, सुंदर पाल, अशोक बीकानेर मिष्ठान, रावल सिंह आदर्श मिष्ठान, पर्यावरण विजय सिहंमार, हरेंद्र, पारस डालमिया, पुनिया, कृष्ण सोनी, सतनाम सैनी, विजय सैन, धीरज सैनी, दिनेश दाधीच, राजकुमार सैनी, सुशील गुप्ता, बबलू जांगड़ा, संजय पंवार, नवीन सैन, राहुल, सोमवीर शास्त्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal