चंडीगढ़।
हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सख्त हो गए हैं। सीएम ने इसको लेकर आज होम डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग बुला ली है। दिसंबर में आई NCRB की रिपोर्ट ने पहले ही सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट में 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत दर्ज मामलों में अपराध दर 118.7 प्रति लाख जनसंख्या रिकॉर्ड किया गया है।
प्रदेश में 10 दिनों में दो बड़े रंगदारी के मामले आ चुके हैं। इस मीटिंग में गृह मंत्री अनिल विज के साथ होम के सभी सीनियर ऑफिसर मौजूद रहने को कहा गया है।
क्यों अलर्ट हुए मुख्यमंत्री
हरियाणा में इस साल लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम को लोकसभा की सभी 10 सीटों को जिताने के लिए फ्री हैंड किया हुआ है। चुनाव में विपक्ष को बैठे बिठाए कोई मुद्दा न मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही सीएम फील्ड में भी पूरी तरह एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सहकारिता घोटाले में सीएम ने सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल को तलब कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
हरियाणा के 20 फरवरी को शुरू हो रहे बजट सत्र में कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इसके अलावा कांग्रेस सदन में बढ़ते अपराध के साथ सहकारिता, आयुष्मान, खनन और FPO समेत विभिन्न घोटालों के मुद्दे को भी उठाएगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal