Gold Purchasing Guide: सोना खरीदते ज्वेलर से जरूर पूछे ये 3 सवाल, वरना हो जाएगा धोखा

53
SHARE
सोना खरीदते ज्वेलर से जरूर पूछे ये 3 सवाल

12 नवबंर से शादियों का सीजन शुरु होने जा रहा है। अगर आप इससे पहले सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सोना खरीदने से पहले इन 3 बातों का जरुर ध्यान रखें। अगर आप इन तीन बातों को इग्नोर करते हैं तो आपको बड़ा चूना लग सकता है। शादी के सीजन में कई ऐसी घटनाएं होती है जब सही सोने की जगह लोग नकली सोना बेच देते हैं। ऐसे में खरीदते समय सही तरीके से हॉलमार्क चेक करके सोना खरीदना चाहिए।

सही सोने की पहचान कैसे करें

गोल्ड को एक अच्छा निवेश माना जाता है क्योंकि इसकी कीमतों में लगातार इजाफा होता रहता है। ऐसे में सोने को खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको अलग-अलग दुकानों पर जा कर सोने की सही कीमत पता करनी चाहिए। इसके साथ ही कुछ खास बातों का ध्यान रखें।
पहला- हॉलमार्क की जांच जरूर करें। यह सोनी की शुद्धता की गारंटी देता है।

सोना खरीदने से पहले अलग-अलग दुकानों पर जाकर सोने की सही कीमत जान लेनी चाहिए। इसके साथ ही कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1- हॉलमार्क की जांच करें। यह सोने की शुद्धता की गारंटी देता है।

2- सोने का वजन जरुर चेक करें और इसके आधार पर रेट तय करें।

3- सोने की खरीदारी का पक्का बिल जरूर लें।

4- हमेशा सोना ऐसे दुकानदार से खरीदें जहां आप पहले से खरीद रहे हो या फिर भरोसेमंद आदमी हो।

ज्वेलर से पूछे यह तीन सवाल

जब आप सोना खरीद रहे हो तो ज्वैलर से ये 3 सवाल जरुर पूछें।

1- ज्वैलर से सोने के भाव के बारे में खरीदने से पहले ही पूछ लें। साथ ही दूसरे दुकानदारों से भी कीमत के बारे में जानकारी लें। इससे आपको सही भाव पता चल जाएगा।

2- ज्वैलर से कैरेट के बारे में जरूर पूछे।ज्वैलरी बनवाने से पहले जान लें कि सोना कितने कैरेट का है। बता दें कि 24 कैरेट वाला सोना शुद्ध मान जाता है । इस वजह से इससे कोई भी ज्वैलरी नहीं बनाई जा सकती है। इसके लिए गहने बनाने के लिए हमेशा 22,18 या 14 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है।

3- सोना खरीदने से पहले ही मेकिंग चार्ज के बारे में भी पता कर लें। कई बार ज्वैलरी बनने के बाद ज्वेलर बहुत मेकिंग चार्ज की मांग करते हैं।

सोने का भाव, सोना खरीदने से पहले जान लें ये बात, things to know before buying gold, gold buying , dhanteras tip before buying anything, gold buying tips, why to buy gold on, should buy gold , what gold to buy on ,shopping, gold buying on diwali