Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इस दिन शुरू होगा वाहनों का आवागमन शुरू, जाने पूरी अपडेट

522
SHARE
Delhi-Mumbai Expressway

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को 12 नवंबर 2024 से वाहनों के आवागमन के लिए खोला जा सकता है। हरियाणा के फरीदाबाद बाईपास पर मीठापुर से काली इंटरचेंज तक इस एक्सप्रेसवे का 24 किलोमीटर का हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। अगले 1-2 दिनों में इस पर ट्रायल किया जा सकता है।

सितंबर में पूरी हो चुकी है डेडलाइन

शहर में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की डेडलाइन सितंबर महीने में पूरी हो चुकी है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे इसी महीने आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। 1350 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर राजधानी दिल्ली और मुंबई के बीच का सफर महज 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा सेक्शन का उद्घाटन पिछले साल 12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

अब डीएनडी फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज के बीच बचा हुआ हिस्सा अगले साल मार्च महीने तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत अगर इसके एंट्री एग्जिट प्वाइंट की बात करें तो ये सेक्टर-30 एत्मादपुर, सेक्टर-28, बसेलवा कॉलोनी, खेड़ीपुल, बीपीटीपी पुल के पास, सेक्टर-3, सेक्टर-3 आईएमटी के पास बाईपास पर बनाए गए हैं।

इस विषय पर जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद यहां ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। उन्होंने इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात की है। फिलहाल यहां पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। बल्लभगढ़ में अनाज मंडी और रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहनों का भारी दबाव होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से नहर पार से पलवल और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।