हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं बुवाई पर 3600 रुपये देगी सैनी सरकार

373
SHARE
गेहूं बुवाई पर 3600 रुपये देगी सैनी सरकार

हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार गेहूं की बुवाई पर किसानों को प्रती एकड़ 3600 रुपये देगी। इसके लिए प्रदेश के 8 जिलों को फायदा मिलेगा। किसानों को इसके लिए 25 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। सरकार 8 जिलों के 1041 एकड़ जमीन पर गेहूं बुआई के लिए 37.48 लाख रुपये देगी।

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं योजना के तहत प्रदेश के 8 जिलों में उन्नत तकनीक से ज्यादा उपज देने वाले किस्मों में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लांट पर किसानों को सब्सिडी दी जानी है। इनमें अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिला शामिल है।

सब्सिडी लेने के लिए किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के प्रदर्शन प्लांट पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा।

 

ढाई एकड़ का लाभ ले सकता है एक किसान

एक किसान अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ ले सकता है। 20 फीसदी अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है। किसान इसमें इस्तेमाल होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं। ये कृषि सामग्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से खरीद कर रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास भेजे। कृषि विकास अधिकारी सत्यापक करके उप कृषि निदेशक के कार्यालय में भेजेगा। इसके पश्चात उप कृषि निदेशक के कार्यालय द्वारा अनुदान राशि किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी।