Haryana : हरियाणा में 4 नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, कमेटी ने शुरू किया ये काम

1661
SHARE
Haryana : हरियाणा में 4 नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, कमेटी ने शुरू किया ये काम

Haryana : हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद तेज हो गई है। अब नए जिलों को बनाने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद 4 नए जिले बनाए जाएंगे।

इसे लेकर हरियाणा सरकार ने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। अब कमेटी ने काम शुरू कर दिया है। कमेटी 2 महीने बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ऐसे में मार्च के महीने तक नए जिलों की घोषणा हो सकती है।

दरअसल करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को काफी लंबे वक्त से जिला बनाने की मांग चली आ रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने 4 नए जिले बनाने को लेकर 4 दिसंबर 2024 को कमेटी बनाई थी।

नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए गठित 4 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को भी कमेटी में शामिल किया गया है।

ये कमेटी अध्ययन करके हरियाणा का सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। बताया जा रहा है कि हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद ये नए जिले बनाए जाएंगे। मार्च तक इसको लेकर घोषणा हो सकती है।