Winter Holidays : इन स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है आइए जानते है उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित फर्रुखाबाद के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित रहेगा।
साथ ही 25 दिसंबर को बड़ा दिन है तो इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश है। इस दिन जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बैंकों में भी 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में इस हफ्ते 21 और 22 दिसंबर को बंदी रहेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे
अवकाश पत्र
छुट्टी का विवरण
मिली जानकारी के मुताबिक, UP बैंक एम्पलाइज यूनियन की तरफ से जारी अवकाश तालिका में 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त महीने के अंतिम शनिवार 28 और रविवार 29 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में 25 दिसंबर के अतिरिक्त 21 और 22 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। इसी प्रकार 28 और 29 दिसंबर को भी बंद रहेगा।