Dimple Choudhary : स्टेज पर ही खुद पर पानी डालने लगीं ये डान्सर, फिर किया ऐसा कमरतोड़ डांस

171
SHARE
Dimple Choudhary : स्टेज पर ही खुद पर पानी डालने लगीं ये डान्सर, फिर किया ऐसा कमरतोड़ डांस

Dimple Choudhary Dance: हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर्स हैं, जो अपने डांस से सबको हैरान करते हैं। इनके डांस की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी होती है। वहीं डिंपल चौधरी सबसे बोल्ड डांसर के तौर पर जाना जाता है। उनके डांस वीडियो देखने के बाद फैंस भी दीवाने हो जाते है।

डिंपल चौधरी का डांस वीडियो Viral
इसी बीच डिंपल चौधरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया। काले रंग का सूट पहने डिंपल चौधरी स्टेज पर पहुंचती है। इसके बाद उनका धमाकेदार डांस शुरू होता है।

बदन पर पानी डालने लगीं डिंपल चौधरी

लेकिन डांस करते- करते वह कुछ ऐसा कर देती है कि वहां मौजूद दर्शक भी एक पल को सब भूल जाते है। वीडियो में आप देखेंगे डिंपल डांस के बीच पानी की बोटल लेती है और सबके सामने से उसे अपने ऊपर डाल लेती है। डिंपल का भीगा बदन देख भीड़ शोर मचाने लगती है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

1 मिलियन पार हुआ डांस वीडियो

यूट्यूब पर स्टार 9X नाम के चैनल ने डिंपल के इस वीडियो को 6 महीने पहले ही शेयर किया है। लेकिन अब तक इसे 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो में डिंपल चौधरी का ये कातिल अंदाज मदहोश करने वाला है।