जींद।
गांव उचाना कलां में युवक की हुई संदिग्ध मौत के बाद पडोसी महिला ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उचाना थाना पुलिस ने युवक की संदिग्ध मौत के मामले में फांसी लगाकर जान देने वाली मृतका महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ जहर देकर हत्या का मामला दर्ज किया था, अब महिला द्वारा फांसी लगाकर जान देने पर उचाना थाना पुलिस ने मृतक युवक की भाभी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। दिन में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगडा भी हुआ था। दोनों रिश्ते में देवर भाभी लगते थे। महिला एक बच्चे की मां थी तो मृतक युवक भी एक लडकी का पिता था और रोहतक लख्मी चंद यूनिवर्सिटी में चालक के पद पर कार्यरत था। उचाना थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से न केवल परिवार में दरार पैदा हो गई, बल्कि दोनों परिवारों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों ने उन्हों दोराहे पर खडा कर दिया।
गांव उचाना कलां निवासी अजय कुमार (24) को पडोसी शुक्रवार दोपहर को बुलाकर अपने घर ले गए थे। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर जब अजय की भाभी मुकली देवी पडोसी के घर पहुंची तो अजय जमीन पर पडा हुआ था और उसके हाथ पांव बांधे गए थे। मुहं से झाग निकल रहे थे। साथ ही पडोसी अजय को पीट भी रहे थे। मुकली देवी ने आसपास के लोगों के सहयोग से अजय को लेकर सामान्य अस्पताल उचाना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन अजय की रास्ते में ही मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मुकली देवी की शिकायत पर पडोसी मृतक की रिश्ते की भाभी, उसके पति, ससुर के खिलाफ बंधक बना जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal