करनाल।
हरियाणा में BJP सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर करनाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के लोगों को कई सौगातें दे गए। हरियाणा सरकार के अंत्योदय महासम्मेलन की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि 1 जनवरी से प्रदेश के बुजुर्गों को 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। साथ ही अंत्योदय परिवारों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा का लाभ भी दिया जाएगा। इस दौरान अमित शाह ने हरियाणा सरकार की बेहतर कारगुजारी के लिए सीएम मनोहर लाल की पीठ भी थपथपाई।
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि किसानों की भूमि है। मैं हरियाणा की भूमि को बार-बार प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के बारे में सब की मांग थी। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर को कांग्रेस ने इतने सालों तक लटका कर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमि-पूजन किया। 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भी प्रधानमंत्री करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि तीर्थ योजना का लाभ लेकर हरियाणा के लोग सबसे पहले रामलला के दर्शन करें। मेरा हरियाणा सरकार से भी अनुरोध है कि वह बुजुर्गों को सबसे पहले राम मंदिर के दर्शन करवाएं।
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 7 IIT, 7 IIM, और 15 AIIMS बने। मनोहर लाल ने हरियाणा में 77 नए कॉलेज बनाए। 13 यूनिवर्सिटी, 8 मेडिकल कॉलेज 2 नए एयरपोर्ट बने।मोदी और मनोहर सरकार से काम करना सीखें कांग्रेस। 2750 से बढ़कर 3000 पेंशन की गई। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल की सरकार MSP पर किसानों की फसल खरीद रही है। लॉजिस्टिक सुविधा देने में भी हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है।
हरियाणा में BJP सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित इस अंत्योदय महासम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- हम आज से 9 साल पहले की सरकारों को देखें तो उस समय निराशा और अवसाद का माहौल था। भाई-भतीजावाद के नाते गिने-चुने लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था। बिचौलिए काम करते थे, हमने सिस्टम में बदलाव किए लेकिन वो (कांग्रेस) आज भी इन बातों से बाज नहीं आ रहे। सीएम ने कहा कि जातियों का खेल हमारी लोकतंत्र की आस्था को बिगाड़ रहा है। हमने (भाजपा) समाज में अगर थोड़ा अंतर किया है तो वो अमीर और गरीब जाति में किया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal