भिवानी में 369 कोरोना संक्रमित पाए गए, इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 309 व शहरी क्षेत्र के 60 व्यक्ति शामिल :CMO

1185
SHARE

भिवानी, 22 मई। भिवानी जिला में 22 मई को 369 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 309 तथा शहरी क्षेत्र के 60 व्यक्ति शामिल है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आईसोलट कर दिया गया है व उनके घरद्वार पर ही कोरोना उपचार किट भेजी जा रही है।
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया कि 21 मई को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में लोहारू में 13, सिवानी, तोशाम में 11-11, बवानी खेड़ा, ढाणी माहू व बजीणा में 9-9, पूर में आठ, सोहांसड़ा, सरल तथा कैरू में सात-सात, बलियाली में छ:, खरक कलां, खरक खुर्द, उमरावत, खानक व कितलाना में पांच-पांच, मानेहरू, बहल, बिरण, धारेडू, मंढाणा, जाटू लोहारी, बामला, किलंगा, बिरण व भारीवास में चार-चार, कोहाड़, बापोड़ा, संडवा, ढाणी शामयान, बडवा, ढाणी टोढा, चांग, भेरा व कुडल में तीन-तीन, शिमलीवास, सैय, सुरपूरा खुर्द, लेघा हेतवान, बुद्धशैली, लोहानी, सिवाड़ा, ढाणी रिवासा, छपार, देवसर, समसपूर, ढाणी भाकरा, बुसान, मित्ताथल, ढिगावा, निमड़ीवाली, फरटीया केहर, बागनवाला, कुंगड़, रतेरा, रिवासा व जैनवास में दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
सिविल सर्जन ने बताया कि सिरसी, पोकरवास, नांगल, गोरीपूर, ढिगावा जाटान, गोठड़ा, गारनपूर, गोविन्दपूर, पालवास, गुजरानी, द्वारका, हसपूर, धीरजापूर, हेतमपूरा, सुई, इंदिवाली, गोलागढ़, ईश्रवाल, पाहड़ी, आदर्शनगर, पथराली, जमालपूर, राजपूरा खरकड़ी, चैनपूरा, सांगवन, झांझड़ा श्योरान, सांगा, झरवाई, शिमलीवास, झूंडावास, गेंडावास, झुप्पा कलां, सुंगरपूर, जुई कलां, गोलपूरा, जुई खुर्द, भूरटानाख् बरालू, धारण, दांग कलां, पाजू, कोंट, पपोसा, केहरपूरा, पटौदी, दांग खुर्द, अलखपूरा, दरियापूर, धारनवास, देवावास, रूपगढ़, खरकड़ी माखवान, बुसान, किरावड़, दिनोद, बिगोवा, दुलहेड़ी, दमकौरा, सिधान, दांग, सिरसा गोगड़ा, बिधनोई, अलाउदिनपूर, लालावास, घंघाला, ढाणी ढोला, सुमरोखेड़ा, बिनौला, सुरपूरा कलां, अमीरवास, तिगड़ाना, मदमाधवी, उमरा, ढाणी सरल, गोपालवास व बडेसरा में में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है।
सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 22 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में भारत नगर में 6, सैक्टर-12 में पांच, एमसी कॉलोनी में तीन, विकास नगर, भिवानी, कृष्णा कालोनी, लोहड़ बाजार, बैंक कॉलोनी, सैक्टर-23, दादरी गेट, डीसी कॉलोनी व इन्द्रा कॉलोनी में दो-दो, परशुराम कॉलोनी, मंडी टाऊन शिप, सदर कॉलोनी, जीएच, न्यू भारत नगर, हनुमान गेट, प्रेम कॉलोनी, एचपीवीएनएल, दिनोद गेट, शांति नगर, बालाजी कॉलोनी, शिवनगर, पूराना हाउसिंग बोर्ड, उत्तम नगर, पीपली, बिचला बाजार, रामबाग कॉलोनी, बाईपास भिवानी, बावड़ी गेट, डाबर कॉलोनी, दिनोद गेट, महाराना प्रताप कॉलोनी, तयान पाना, जागृत कॉलोनी, विद्यानगर, जैन मंदिर, अनाज मंडी व कमला नगर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।