भिवानी।
रोडवेज विभाग में बतौर परिचालक लगे एक व्यक्ति को पुलिस ने किराए का मकान लेकर झोलाछाप डॉक्टरी करते हुए रंगेहाथ काबू किया है। पुलिस ने घर के अंदर तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल और गोलियों के डिब्बे बरामद किए हैं। वहीं, आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। शहर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में एक झोलाछाप डॉक्टर लोगों को इलाज के नाम पर नशे की दवाइयां बेचता है। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जहां झोलाछाप डॉक्टर फूल कुमार निवासी गांव तालु को डॉक्टरी करते हुए पकड़ा। फूल कुमार हरियाणा रोडवेज में बतौर परिचालक लगा है।
लेकिन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वह किराए का मकान लेकर झोलाछाप डॉक्टर बनकर इलाज कर रहा था। राजपत्रित अधिकारी एक्साइज इंस्पेक्टर विकास श्योराण की मौजूदगी में पुलिस की टीम ने घर की तलाशी ली। इस दौरान फूल कुमार की पेंट की जेब से भी 30 अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद हुईं।
जिसके बाद मकान के अंदर तलाशी में पुलिस की टीम को एक गत्ता पेटी में 49 डिब्बे प्रॉक्सीवेल स्पास में कुल 11660 कैप्सूल और इसी पेटी में दो डिब्बे अल्प्राजोलम के मिले। जिसमें 1180 गोलियां बरामद हुईं। ये सभी दवाइयां नशीली और प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की खेप को अपने कब्जे में लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से दवाओं का सोर्स जानने में जुटी है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal