भिवानी: जिम कोच की सुआ घोंपकर हत्या

8607
SHARE

भिवानी। दुर्गा कॉलोनी निवासी जिम कोच रवि व शुभम रात लगभग 11 बजे रेलवे पुलिस चौकी के नजदीक अपने दोस्त के ऑफिस बैठे हुए थे, तभी स्कॉरपियों में सवार होकर आए 12-13 युवकों ने अचानक से उन पर हमला कर दिया। हमलावर ऑफिस से रवि का अपहरण कर अपने साथ ले गए व कुछ देर बाद उनके साथ मारपीट करके लोहानी के पास सडक़ पर डालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस गांव लोहानी मौके पर पहुची व दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। दुर्गा कॉलोनी निवासी रवि की गंभीर हालात को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रवि की हत्या डाबर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के साथ पुरानी रंजिश को लेकर हुई है।

पांच साल पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की हत्या
मामूली झगड़े कर बदला लेने के लिए यह जिम रवि की हत्या हुई है। रवि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है, दुर्गा कॉलोनी निवासी आंनद ने बताया कि उसका जिम रवि 32 वर्षीय रवि बहुत अच्छा देास्त था, उसने बताया कि करीब पांच साल पहले उसका झगड़ा डाबर कॉलोनी निवासी हरिया उर्फ हरिप्रकाश के साथ हो गया था, इसी रंजिश को हरिया अपने दिमाग में पाले हुए था। आंनद ने बताया कि पता नही था, इतनी मामूली लड़ाई झगड़ा एक दिन हत्या तक पहुंचा जाएगा। मृतक का शव आज करीब 12 बजे रोहतक पीजीआई से घर लाया जाएगा।

 

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal