भिवानी :
श्रीअग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन हालु बाजार से शुरू करके केएम स्कूल घंटाघर पर संपन्न की गई। शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण मां गंगा व श्रीमहाकाल की आरती की झांक रही। झांकी मेंं शामिल कलाकारों ने वेशभूषा व आरती के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले पूजा यंत्रों का हुबहू असली आरती की तरह मंचन किया। शोभा यात्रा जवाहर चौक से होते हुए घोसियान चौक, जैन चौक, बिजली गेड़, बिचला बाजार, सराय चौपटा से होते हुए घंटाघर घर केएम स्कूल पहुंची। शोभा यात्रा का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में शामिल हर झांकी पूरी तरह से सांस्कृतिक व भारतीय संस्कृति को दर्शा रही थी।
समाज के सबसे बुजुर्ग व महिला सशक्तिकरण ने की शुरूआत
शोभा यात्रा का शुभारंभ श्रीअग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदेवा तायल के 98 वर्षीय पिता एवं समाज के सबसे बुजुर्ग मंगतराम तायल, पूर्व मंत्री व विधायक घनश्याम सर्राफ, महिला शक्ति की प्रतीक व प्रदेश की सिविल सर्विसीज में 27वां रैंक हासिल करने वाली स्वाति सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर जयंती संयोजक प्रेम प्रकाश अग्रवाल व श्रीअग्रवाल सभा के प्रशासक सुभाष अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध व वरिष्ठ जन को साथ लेकर श्रीअग्रसेन भवन के प्रांगण में एक मंदिर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रवीण गर्ग समेत कई मौजूद रहे।
शोभा यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण मातृ शक्ति द्वारा महाराजा अग्रसेन की ध्वजा के साथ पूरी शोभा यात्रा में पद संचलन पर नारी शक्ति व सामाजिक समरसता का परिचय दिया। इस अवसर पर नारी शक्ति 501 से भी ज्यादा संख्या में पूरी ड्रैस कोड में शामिल रही। इस अवसर पर महिला शक्ति रेखा गुप्ता, सारिका कोकड़ा, आशा गोयल, रीतू बंसल, चारू अग्रवाल, मनीषा बंसल, रेखा आलमाल, ममता गोयल, कांता अग्रवाल, संध्या गर्ग, रीतू खेमका समेत सैंकड़ों महिला शक्ति मौजूद थी।
ये रही मुख्य झांकिया
शोभा यात्रा में विजय के प्रतीक दो घोड़े की झांकी, समुंद्र मंथन, महाकाल की भस्मारती की झांकी, भामाशाह के जीवन को दर्शाती झांकी, भगवान कृष्ण के विराट स्वरूप की झांकी, राजा टोडरमल के जीवन को दर्शाती झांकी, मां गंगा की आरती की झांकी, महाराजा अग्रसेन का समाजवाद एक ईंट-एक रूपया की झांकी, भगवान राम की झांकी विशेष शोभा रही। श्रीअग्रवाल सभा के प्रशासक सुभाष गोयल ने कहा कि भारतीय समाज में समरसता को बनाए रखना आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में हम इस तरह के सामाजिक आयोजनों में भारतीय संस्कृति से जुड़ी झांकियों को दर्शाकर एक नई शुरूआत कर सकते है।
ये रहे शोभा यात्रा में मौजूद
पूर्व मंत्री व विधायक घनश्याम सर्राफ ने इस अवसर पर कहा कि महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर अग्रवंशी परिवार समाज में एकता व भाईचारे की मिसाल कायम किए हुए है। इस अवसर पर रामदेवा तायल, विजय किशन धारेडू, अमित बंसल, गणेश बेरलिया, प्रवीण गर्ग, प्रदीप बंसल, बजरंग बहलिया, संदीप मुन्ना चीनीवाला, कृष्ण हाडा, नरेंद्र सर्राफ, विजय कुमार गुप्ता, रेखा गुप्ता, सारिका कोकड़ा, नवीन गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, सुरेंद्र जैन एडवोकेट, वेदप्रकाश गुप्ता, सुभाष गोयल, सुमित खेमका, रामचंद्र मित्तल, मुरारीलाल गुप्ता तौला, सुशील बुवानीवाला, सुरेश पानवाला, मनीष मैदावाला, सज्जन कुम्हारिया, पारस डालमिया, गणेश एडवोकेट, हेमंत काचू, मुकेश बंसल, मीनू अग्रवाल, रामनिवास सिवानीवाला, अमन गुप्ता, हरिराम खिच्चूका, विजय बंसल, अंकुर चावलवाला, धर्मेंद्र जिंदल, अजय सर्राफ, राजकुमार गोयल, प्रवीण गुप्ता, बजरंग बहलिया, देवराज तोशामिया, समेत कई जन मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal