भिवानी।
बामला निवासी महिला ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि दिनांक 31.10. 2022 की शाम को उसके पति सुरेंद्र का खेत में पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। जो दिनांक 1.11.2022 को उसका पति सुरेंदर खेत में काम करने के लिए गया था जहां पर पड़ोसियों के द्वारा चोट मारकर सुरेंद्र की खेत में हत्या कर दी गई थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में पंजीबद्ध किया था।
दिनांक 4 नवंबर 2022 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर भिवानी के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने सुरेंद्र हत्या मामले में तीन आरोपियों को गांव बामला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों की पहचान नरेश पुत्र महाबीर, राजेश पुत्र सजराम व बिजेंदर पुत्र दलीप निवासी बामला– 2 जिला भिवानी के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। जांच इकाई के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि खेत में पानी की पाइप को लेकर सुरेंद्र के साथ झगड़ा हो गया था। जो इस रंजिश के चलते सुरेंद्र की खेत में हत्या कर दी गई थी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal