भिवानी: महिला के पति ने प्रेमी को मारी गोली

3549
SHARE

दो बच्चों की मां कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ भागी थी
भिवानी।

गांव मुंढाल में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, ग्रामीणों ने हमलावार को पकडक़र किया पुलिस के हवाले। गंभीर रूप से घायल हुए संदीप को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। भिवानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली चलाने वाले युवक को काबू किया है व की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मुंढाल निवासी संदीप इसी महिने की 1 तारीख को रोहतक निवासी दो बच्चों की मां को शादी करने मुंढाल अपने घर लाया था। संदीप पिछले करीब बीस दिनों से महिला के साथ मुंढाल अपने परिवार के साथ रह रहा था, बताया जा रहा है कि संदीप रोहतक किसी कंपनी में काम करता था, वही पास में रहने वाली महिला के साथ संदीप को प्रेम हो गया। महिला संदीप के साथ भागकर मुंढाल में रहने लगी थी।
पत्नी के शादी करने से खफा था युवक
महिला का पति उसके संदीप के साथ भागने को लेकर खफा था, और महिला वापिस आने के लिए भी गुहार लगा चुका था, क्योंकि महिला अपने पिछे परिवार में दो बच्चों को छोडक़र संदीप के साथ भागकर आई थी। महिला के पति द्वारा कई बार समझाने पर नही बात बनी तो, महिला के पति ने आज मुंढाल पहुंचकर उसके प्रेमी को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि संदीप के सिर में गोली लगी है जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal