हरियाणा में SC आयोग का गठन:पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला बने चेयरमैन

99
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा में एससी आयोग का गठन हो गया है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा विजय बधबुजर को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आयोग में तीन सदस्यों को भी नियुक्त किया गया है।

आयोग में रवि तारांवाली, मीना नरवाल और रतन लाल बामनिया आयोग के सदस्य नियुक्त किए गया है। गजट नोटिफिकेशन वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड कास्ट डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी किया गया है।

सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस भल्ला को गुरुद्वारा निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधक) अधिनियम 2014 (2014 का 22) की धारा 13 की उपधारा (1) अधीन मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल ने जस्टिस एचएस भल्ला को गुरुद्वारा निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal