हरियाणा का 23वां जिला होगा गोहाना:CM सैनी बोले-कमेटी बनी, नॉर्म्स पूरे होते ही घोषणा होगी

75
SHARE
गोहाना।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश का 23वां जिला गोहाना होगा। सोनीपत के गोहाना में संत कबीरदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सैनी ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई जा चुकी है। कमेटी के नॉर्म्स पूरे होते ही गोहाना को जिला बनाने की घोषणा कर दी जाएगी।
CM ने कहा कि गोहाना से जींद रोड तक बाइपास निर्माण भी जल्द पूरा होगा, इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है। जल्द ही प्रदेश की SC और OBC की धर्मशालाओं के लिए भी 100 करोड़ रुपए जारी की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जिले की धानक समाज की शिक्षा आवास और छात्रावास के लिए 31 लाख की घोषणा की।
सीएम ने सभी को संत कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘कबीर वाणी का हर शब्द प्रेरणा देता है। आज भी उनके के दोहे जीवन का सच बयां करते हैं।’
सरकार के विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जब से कुर्सी संभाली है, तब से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि सरकार अल्पमत में है। जबकि उन्हें पता है कि सदन में विपक्ष की भूमिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष का एक भी दल एकजुट नहीं है। कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं, यही हाल जजपा का भी बना हुआ है। यदि विपक्ष के पास बहुमत है, तो वह विधायकों को लेकर गवर्नर के यहां परेड कराएं।
विपक्ष लोगों को बरगला रहा
सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान बदलने का का दुष्प्रचार कर रही है। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि संविधान को बदला जा रहा है। विपक्षी दल इसको लेकर लोगों को बगरलाने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष के नेता चाहते हैं कि देश में अशांति का माहौल बना रहे, लोगों में भेदभाव की भावना बनी रहे।
भाजपा सरकार देश को एक धागे में पिराने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए योजना बना रहे हैं, जिसके कारण विपक्षी दलों के पेट में दर्द हो रहा है।
नायब सैनी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के द्वारा सीएम आवास को संत कबीर कुटीर का नाम दिए जाने की तारीफ करते हुए कहा कि कबीर दास ने बिना किसी जात-पात रूढ़ियों पर प्रहार किया था, वैसे ही चंडीगढ़ में सीएम आवास नहीं संत कबीर कुटीर है। संत कबीर कुटीर में सभी की चिंता की जाती है। यहां हर आने वाले की बात सुनी जाती है, और न्याय दिया जाता है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal