Haryana News: हरियाणा के पशुपालकों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दी बड़ी घोषणा

269
SHARE
haryana,haryana govt,haryana govt news,haryana govt latest news,haryana govt breaking news,haryana govt news today

हरियाणा के पशुपालकों के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम सैनी ने गाय पालने वालों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम सैनी ने गाय पालकों को 30 हजार रुपये देने की घोषणा कर दी है।

गाय पालने वालों को मिलेंगे 30 हजार
सीएम सैनी ने कहा कि अगर कोई किसान अपने घर में गाय पालेगा तो सरकार उसे 30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। इसके अलावा किसानों को सामान्य क्रेडिट कार्ड पर भी पशुपालन के लिए लोन दिया जाता है। सरकार ने इस लोन की लिमिट 3 लाख रुपये निर्धारित की है।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा था कि सरकार द्वारा छोटे किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए हाईटेक और मिनी डेरी योजना चलाई जा रही है। इसके अलावा दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने पर कुल लागत पर 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। वहीं सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार 2 या 3 पशुओं डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है।

हाईटेक डायरी के लिए सरकार दे रही छूट
अगर कोई पशुपालक 20 या उससे ज्यादा दुधारू पशुओं की हाईटेक डेयरी खोलना चाहता है तो सरकार उसे ब्याज में भी छूट दे रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसी प्रकार की 13 हजार 480 डेयरियां स्थापित की जा चुकी है। सरकारी दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के 10वीं कक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा नंबर पाने वाले बच्चों को 2,100 रूपए और 12वीं के विद्यार्थियों को 5,100 रूपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।