हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, ग्रुप C के सभी पदों पर 3 फीसदी आरक्षण करेगी बहाल

19
SHARE

हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। सैनी सरकार ग्रुप सी के सभी विभागीय पदों पर 3 फीसदी आरक्षण बहाल कर सकती है। अभी तक सिर्फ 7 विभाग में ही खिलाड़ियों की ग्रुप सी पदों पर भर्ती किए जाने का प्रावधान है। खिलाड़ी इसका पहले से ही विरोध कर रहे हैं। सैनी सरकार ने पहले ग्रुप A,B,C पदों में खेल कोटे के आरक्षण खत्म कर दिया था।

जब इसे बहाल किया तो सभी ग्रुप सी के 1 साल में एचएसएससी की ओर से चयनित पदों का 3 प्रतिशत पदों की संख्या के बराबर कोटा तो बहाल कर दिया, लेकिन उससे पहले तो चार विभागों गृह, सेकंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा और खेल तक सीमित कर दिया गया।

विरोध बढ़ने के बाद उसे बढ़ाकर 7 विभागों तक सीमित कर दिया। अब खिलाड़ियों की इस मांग को लेकर सीएम सैनी गंभीर नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को इसकी जिम्मेदारी दी है।

बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

इसे लेकर सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने खेल विभाग और एचएसएससी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चर्चा हुई कि किस तरह ग्रुप सी के सभी विभागों के सभी पदों में खिलाड़ियों का आरक्षण खत्म किया गया था।

आयु सीमा में भी मिल सकती है छूट

जिन विभागों आयु सीमा 42 साल से कम है उन खिलाड़ियों को भी उम्र में छूट मिल सकती है। खिलाड़ियों ने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से आग्रह किया था जिन विभागों में आवेदन की उम्र 42 साल से कम है उनमें खिलाड़ियों को 3 साल की छूट दी जाए। इस बैठक में चर्चा हुई और संभावना है कि यह छूट मिल जाए।