भिवानी:
बीते दिनों गोहाटी में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवसिर्टी गेम्स में स्थानीय ढ़ाणा रोड़ स्थित लक्ष्मी नगर निवासी नवीन यादव ने एथलेटिक्स की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। पदक विजेता खिलाड़ी नवीन यादव के सम्मान में स्थानीय ढ़ाणा रोड़ स्थित नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के कार्यालय में शनिवार को महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स अकादमी, नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था व मित्र परिवार द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने शिरकत की। बता दे कि नवीन यादव ने बीते दिनों ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भी ब्रांज मैडल हासिल किया था। पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने कहा कि भिवानी के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व स्तर पर ना केवल अपनी पहचान स्थापित की है, बल्कि जिला व प्रदेश को भी गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि खेलों में सफलता प्राप्त करना एक निरंतर मुश्किल कार्य होता है तथा हर एक खिलाड़ी इसे हासिल करने के लिए अत्यधिक प्रयास करता है। उनकी दृढ़ता, समर्पण, और प्रेरणादायक उत्साह हमें सभी को प्रेरित करता है कि हम भी अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हों।
उन्होंने कहा कि सरकार भी खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। ऐसे में युवाओं को भी चाहिए कि वे खेलों में भागीदारी करें। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोट्स अकादमी के प्रधान सुरेश सैनी ने कहा कि नवीन यादव एक होनहार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जिसने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर भिवानी जिला का मान बढ़ाया है। अपनी सफलता का श्रेय नवीन यादव ने अपने परिजनों व कोच को दिया। इस अवसर पर इंद्र सिंह यादव, प्रेम यादव, राजकुमार यादव, विशंबर, ध्यान गुरू अनिल कटारिया, प्रो. अश्विनी संभ्रवाल, असिस्टेंट प्रो. सुरेश धानिया, विकास जांगड़ा, अनिल लांबा, धर्मेंद्र यादव, हरिओम डिगवाल, जोगेंद्र सिंह, नरेंद्र भुक्कल, विजय सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal