भिवानी :
चौथी इलाईट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 17 नवंबर तक रोहतक के एनबीए साई में आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में भिवानी के हर्ष सांगवान ने 92 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में हिसार के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा 57 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित ने कांस्य, 63 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज ने रजत व 92 किलोग्राम भार वर्ग में अमन ने रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में जीतने के बाद अब हर्ष ने 24 नवंबर से 2 दिसंबर तकत शिलांग में होने वाली नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है। बता दे हर्ष सांगवान जिला के गांव घुसकानी स्थित शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय में सामाजिक अध्ययन के अध्यापक मुकेश सांगवान के पुत्र है।
हर्ष सांगवान व अन्य खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय घुसकानी के मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार, हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला महासचिव विनोद पिंकू पीटीआई, अनिल शर्मा, कृष्णा सिवाच, लक्ष्मी देवी ने खुशी जताई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पीटीआई विनोद पिंकू ने कहा कि भिवानी के मुक्केबाजों की प्रतिभा की लोहा आज विश्व मानता है। यहां के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के दम पर विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित करने का काम किया है। इसीलिए हमें अपने खिलाडिय़ों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए खेेलों से ना सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इसीलिए प्रत्येक युवा को खेलों में भागीदारी करनी चाहिए।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal