हरियाणा के युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी

203
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) अब युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने जा रहा है। विभिन्न 7 देशों में 13294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आयी है। इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि विदेश जाने के इच्छुक युवा पंजीकरण करा सकें। इच्छुक युवाओं को एचकेआरएन खुद ही विदेश भेजेगा। फिलहाल इसके लिए विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी मिल कर काम करेंगे। साथ ही HKRN लाइसेंस लेने की प्रकि्रया में जुटा है। HKRN के CEO केएम पांडुरंग ने इसकी पुष्टि की है।

अभी अवैध रूप से युवा जा रहे विदेश

हरियाणा से नौकरी की तलाश में विदेश जाने वाले युवा फिलहाल अवैध तौर पर जा रहे हैं, जिससे उन्हें भेजने वाले ठग रहे हैं। हरियाणा पुलिस ऐसे ठगों पर शिकंजा भी कस रही है, लेकिन अब हरियाणा के युवाओं को ठगे जाने की संभावना कम हो सकती है। इन सबको को देखते हुए निगम ने खुद ही विदेश भेजने के लिए आवश्यक लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जैसे ही यह लाइसेंस मिल जाएगा, निगम इच्छुक युवाओं को भेजने लग जाएगा। इससे युवा ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।

हरियाणा के युवाओं से यूके सहित सात देशों ने डिमांड मांगी है। यूके में 2500 हेल्थकेयर, नर्स चाहिए। इनका वेतन 28000 से 29000 पौंड प्रति वर्ष होगा। इसके लिए बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, जीएनएम, एक साल का अनुभव और आईईएलटीएस पास होना चाहिए। उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए और कंपनी मेडिकल इंश्योरेंस देगी और पहले दो महीने फ्री आवास देगी।

इसी तरह इजराइल में 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है। फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की जरूरत है। इसके लिए वेतन 1,37,000 प्रति महीना होगा। दसवीं पास , तीन साल का अनुभव , उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए। ओवरटाइम भी मिलेगा।

यूके और इजरायल के अलावा फिनलैंड में 50 हेल्थकेर केयर गीवर चाहिए। वेतन लगभग 1.90 लाख रुपए प्रति महीना वेतन होगा। जापान में 20 रेस्टोरेंट स्टाफ, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर चाहिए । हर महीने 2.40 लाख येन मिलेंगे। उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर, फेब्रिकेटर, 100 असिस्टेंट स्ट्रक्चरल फिटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर, 50 बैंडशा कटिंग मशीन ऑपरेटर्स चाहिए। यूएई में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर, 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन चाहिए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal