हरियाणा में HCS की मार्कलिस्ट जारी,टॉप टेन में 6 बेटियां

205
SHARE
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इंटरव्यू के बाद 9 पन्नों की HCS की अंक शीट जारी कर दी है। 425 अभ्यर्थियों में कमल चौधरी ने 398.75 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं लड़कियों में 398.4 अंक लेकर प्रगति रानी अव्वल रही हैं। टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल हैं।
इस रिजल्ट में दिलचस्प बात यह है कि टॉपर आने वाले कमल चौधरी को इंटरव्यू में 75 में से सिर्फ 39.25 अंक ही मिले। हालांकि लिखित परीक्षा में उन्हें 600 में से 359.75 अंक मिले थे। जिसकी वजह से वह इंटरव्यू में उनसे ज्यादा अंक पाने वालों से भी आगे निकल गए।
156 पदों पर होनी है भर्ती
हरियाणा के विभिन्न 156 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें HCS (कार्यकारी शाखा) में 48, DSP पर 7, ईटीओ के 14, डीएफएससी 5, तहसीलदार 4, एईटीओ 2, बीडीपीओ 46, ट्रैफिक मैनेजर 3, डीएफएसओ 2 और सहायक रोजगार अधिकारी के 21 पद शामिल हैं। सीएम मनोहर लाल ने हाल ही में इन पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी।
एचसीएस परीक्षा विवादों में रह चुकी है। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास कराने के मामले में 2021 में एचपीएससी के उप सचिव अनिल नागर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद परीक्षा रद्द करने के साथ ही नागर को बर्खास्त कर दिया गया था। विवाद के बाद अब दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal