पानीपत।
जिले में पबजी गेम खेलने के लिए हुए झगड़े में 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। यह हत्या छात्र के ही नाबालिग दोस्त ने गला घोंट की। आरोपी नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि मृतक मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। उसने भी गेम खेलने के लिए उसका मोबाइल फोन मांगा। उसने फोन नहीं दिया तो दोनों में झगड़ा हो गया।
इस बीच उसने उसका गला घोंट दिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह डर के वजह वहां से भाग निकला। मृतक की पहचान सौरभ (14) के रूप में हुई है। वह नौंवी क्लास में पढ़ता था, जबकि 13 वर्षीय आरोपी नाबालिग 8 क्लास में पढ़ता है।
गुरुवार को मृतक छात्र का चार दिन बाद शव गन्ने के खेत में मिला। शव गली-सड़ी हालत में था। उसके दोनों हाथ नहीं थे, एक पैर भी आधा कटा था और बाल भी उखाड़े थे। शव देख परिजनों ने तांत्रिक विद्या के चलते हत्या का भी आरोप लगाया। वहीं, संभावना यह भी जताई जा रही कुत्तों ने शव नोंचा है।
मृतक सौरभ के पिता राजपाल ने बताया कि उनका इकलौता बेटा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। वह एक अक्तूबर को घर आया तो बेटा सौरभ नहीं मिला। उसने बेटे की तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो सौरभ सुबह 11:55 बजे उसी के स्कूल में पढ़ने वाले गांव के नाबालिग के साथ जाता दिखा।
दोनों 12:40 बजे बबैल गांव में पीर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिखे। इस पर वह रात को ही नाबालिग के घर गए और बेटे के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। उसके परिजन पुलिस को भी गुमराह करते रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal