मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी ने मारी सरकारी गाड़ी को टक्कर

135
SHARE

भिवानी।

मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल हरियाणा पुलिस की गाड़ी ने रविवार को हरियाणा सरकार की गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी की स्पीड धीमी होने से हादसा बच गया। गौरतलब होगा कि रविवार को भिवानी के सेक्टर 13 स्थित ग्राउंड में चल रहे पशु मेले में शिरकत कर मुख्यमंत्री का काफिला बाहर निकल रहा था कि इसी दौरान काफिले में शामिल एक हरियाणा सरकार की गाड़ी को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। पुलिस के जवान मुख्य द्वार पर थे। पुलिस के जवानों ने वहां पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस की गाड़ी का बंपर फट गया, जबकि पुलिस की गाड़ी हरियाणा सरकार की गाड़ी के बंपर में उलझ गई। इस हादसे की वजह से सीएम काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां भी फंस गईं। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन हादसाग्रस्त गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इन दोनों गाड़ियों को हटाने के बाद सीएम का काफिला आगे बढ़ा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal