भिवानी की बेटी रिया को महामहीम राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

719
SHARE

भिवानी :

बेटियों ने आज अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के दम पर विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाने का काम किया है तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में स्थानीय सैक्टर-13 निवासी ताराचंद पीटीआई एवं वीरमति की पौत्री 12 वर्षीय रिया ने ओलंपियाड की साईंस व गणित विषय की देश भर में टॉपर रही। रिया की उपलब्धि पर उन्हे महामहीम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके बाद ना केवल उनके परिजनों, बल्कि शहरवासियों में खुशी का माहौल है। बेटी रिया की उपलब्धि पर शनिवार को दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों एवं सैक्टरवासियों ने रिया को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एसोसिएशन प्रधान रामकिशन शर्मा ने कहा कि आज बेटियां अपनी मेहनत एवं लग्न की बदौलत सफलता की हर उड़ान भर रही है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र है।

उन्होंने कहा कि बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हे तराशने एवं प्रोत्साहन की जरूरत है। ऐसे में यह अभिभावकों का फर्ज है कि वे अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझे तथा उन्हे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। इस मौके पर रिया के दादा ताराचंद व दादी बीरमति ने बताया कि रिया के पिता विकास हरियाणा पुलिस में हवलदार तथा माता रोशनी देवी एक अध्यापिका है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रिया की उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिया की उपलब्धि ने देश को गौरवांवित करने का काम किया है। इस अवसर पर डा. फूल सिंह, बिजेंद्र तंवर, रामधन जांगड़ा, ओमप्रकाश, सत्यवान संभ्रवाल, डा. सतबीर, डा. तुलसीराम, रामप्रताप, जयपाल तंवर, आरके सिंह, नंदकिशोर गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal