भिवानी हलचल, कुंडली थाना क्षेत्र की एक मंदबुद्धि बेटी को अज्ञात ने हवस का शिकार बनाया। दुष्कर्म की वजह से बेटी गर्भवती हो गई। मानसिक रूप से विकसित नही होने की वजह से वह परिवार वालों को भी अपनी पीड़ा नही बता सकी। परिजन उसे दिल्ली के एक अस्पताल में ले गए, जहां वह 7 महीने की गर्भवती मिली। दर्द ज्यादा बढऩे पर चिकित्सकों को प्रीमैच्योर डिलीवरी करनी पड़ी, जन्म के कुछ मिनट बाद ही बच्चा भी मर गया था। डिलवरी के 5 दिन बाद उसकी लडक़ी की तबीयत बिगड़ गई है। उसकी आंखो से पानी टपक रहा है, लेकिन जुबां से शब्द बाहर नही निकल रहे है। वह किसी भी समय अचानक बेहोश हो जाती है। पुलिस आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी पुलिस का कामयाबी नहीं मिली है।
बेटी का दर्द नही देखा जा रहा-मां
पीडि़त की मां ने कहा कि उसकी बेटी केवल रो रही है। पूरा परिवार उसके मुंंह की तरफ देख रहा है, लेकिन बेटी मुंह से एक शब्द तक नही बोल रही है। बेटी का दर्द उन्हें सहन नही हो रहा है। एक जालिम ने अपनी हवस मिटाने के लिए उनकी मानसिक पीडि़त बेटी को जीवन भर का दर्द दिया है। ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर फंासी देनी चाहिए।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे
Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal