Ration Card: हरियाणा में राशन वितरण प्रणाली में होगा बदलाव, 30 दिन खुलेंगे डिपो

193
SHARE

Ration Card: हरियाणा के राशन डिपो होल्डर्स के लिए काम की खबर है। हरियाणा सरकार डिपो होल्डर्स पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। अब डिपो होल्डर राशन की हेरा फेरी नहीं कर सकेंगे। इसके लिए सरकार पुख्ता इंताज करने वाली है।

30 दिन खुलेंगे डिपो

अब गांव और शहरों में राशन की सूचना देने के लिए मुनादी करवाई जाएगी। सरकार पात्र लोगों को पूरा राशन देने के लिए राशन डिपो में कैमरे लगवाने की योजना पर भी काम कर रही है। हरियाणा में अब सुबह और शाम राशन डिपो खोले जाएंगे।

बताया जा रहा है कि ऐसी शिकायतें सामने आ रही थी कि राशन लेने के लिए जब लोग डिपो पर जाते थे तब उन्हें पता लगता था कि डिपो बंद है और वह खाली हाथ वापस लौट जाते थे। लेकिन अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राशन डिपो पूरे महीने लगातार 30 दिन खुले रहेंगे।