भिवानी: एक लाख रुपए और जेवरात लूटकर बुजुर्ग की हत्या

1573
SHARE

देर रात की घटना 3 युवको पर घटना को अंजाम देने का आरोप
लूटपाट को लेकर हुई घटना में बुजुर्ग महिला भी बुरी तरह घायल
जेवरात लूटने के दौरान महिला हुई घायल
पुलिस ने तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी
पुलिस के आला अधिकारी भी मामले को लेकर मौके पर
बवानी खेड़ा के लोहारी जाटू गांव की घटना
भिवानी।

बवानी खेड़ा के लोहारी जाटू गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग सूबे सिंह की हत्या कर करीब एक लाख रुपए और जेवरात की लूटने कि घटना को तीन अज्ञात लोगो के द्वारा अंजाम देने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूबे सिंह बिजली विभाग में यू डी सी के पद से रिटायर्ड था और सुई रोड पर बने अपने घर में रहता था। देर रात बुजुर्ग व्यक्ति उसकी पत्नी और एक बच्चा अपने मकान में सो रहे थे। बताया जाता है की देर रात तीन युवकों ने लूट के इरादे से उन पर हमला कर दिया । जिसमे बुजुर्ग सूबे सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal