पंचायती राज चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता से सख्ती से पालन करें: जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल पंचायती राज चुनाव के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी
भिवानी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के लिए अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को जिला परिषद के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार चुनाव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया गया है। यह आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नरेश नरवाल ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) राहुल नरवाल को जिला परिषद के चुनाव हेतू जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ विभिन्न अधिकारियों को खंडवार रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) व सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) लगाया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल को बवानीखेड़ा खंड़ का रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार बवानीखेड़ा आदित्य रंगा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। बहल खंड के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार बहल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। भिवानी खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. संदीप अग्रवाल को रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार भिवानी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है।
कैरू खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार भिवानी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। लोहारू खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. लोहारू जगदीश चंद्र को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार लोहारू व लोहारू नगर पालिका के सचिव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। सिवानी खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. सिवानी सुरेश दलाल को रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार सिवानी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। तोशाम खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. तोशाम मनीष फौगाट को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार तोशाम व तोशाम के बीडीपीओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। उपायुक्त ने सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परेशनी न हो। सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की सख्त पालना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, एसडीएम तोशाम मनीष फौगाट, एसडीएम सिवानी सुरेश दलाल, शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार, डीडीपीओ रविन्द्र दलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal