युवाओं के अधिकारों को लेकर उठाई गई आवाज व्यर्थ नहीं जाएगी : किरण चौधरी

133
SHARE

भिवानी।

प्रदेश भर से भारी संख्या में युवाओं ने अपने अधिकारों को लेकर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन धरा से लेकर करनाल सीएम आवास तक जो पदयात्रा की है उसकी आवाज प्रदेश के कोने कोने तक जाएगी और जनविरोधी गठबंधन सरकार की चूलें हिला कर रख देगी। यह बात प्रदेश कांग्रेस की दिग्गज नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने आज यहां पदयात्रा से लौटकर मीडिया को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि करनाल में युवाओं का जोश और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश ये साफ दर्शा रहा था कि युवाओं ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है।
उन्होंने कहा कि सीईटी कॉमन एक्सप्लोइटेशन टेस्ट बनकर रह गया है। टेस्ट पास कर चुके सभी युवाओं को मौका न देकर सरकार उनसे अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में देश भर में पहले पायदान पर है और प्रदेश में 2 लाख सरकारी नौकरी खाली हैं उसके बावजूद सरकार भर्ती ना निकाल कर युवाओं का शोषण कर रही है। हालात इस कद्र पेचीदा हैं कि आज युवाओं को ना सरकारी नौकरी मिल रही है और ना ही प्राइवेट। हरियाणा की गठबंधन सरकार पेपर लीक मामले में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। उनके अनुसार उन्होंने कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का दृढ़ फैसला लिया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि आज हर वर्ग अपने हक पाने के लिए सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत हैं वहीं क्लर्क अपना वेतन 35400 करवाने को लेकर पिछले दो हफ्ते से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।जलभराव से भिवानी और दादरी जिले के कई गांव में किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है वहीं शहर में व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन सत्ताधारी बेखबर हो चैन की बंसी बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर बेहद संजीदा है और आगामी विधानसभा सत्र में वो जोर शोर से इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal