भिवानी।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीसी श्रीमती अंजलि ने प्ले स्कूल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला सुरक्षा और विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, वन स्टॉप सेंटर आदि की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करना जरूरी है।
एडीसी अंजलि ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को और अधिक बढ़ावा देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जागरूकता कार्यक्रम चलाएं, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं तक इसकी जानकारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला के जिन गांवों में लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम है, उन गांवों की पहचान कर वहां विशेषकर महिलाओं को लडक़ा व लडक़ी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने के बारे में जागरूक करें। इसके अलावा सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, लड़कियों की उच्च शिक्षा आदि के बारे चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करें। एडीसी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर के प्रति गांवों और शहरी क्षेत्र में सभी लोगों को पूरी तरह से जानकारी नहीं है। इसलिए महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं आशा वर्करों द्वारा जिला में चलाए जा रहे वन स्टॉप सेंटर के बारे में ग्रामीणों को बताया जाए। यह सेंटर पीड़ित महिलाओं-लड़कियों की मदद के लिए बनाया गया है और टोल फ्री नंबर 181 के बारे में भी जागरूक किया जाए।
एडीसी ने जिला परिषद सीईओ अनुराग ढ़ालिया को निर्देश दिए कि जिला में किसी भी प्ले स्कूल में कमरा, शौचालय, रसोई, बिजली व पानी की दिक्कत है तो वह अतिशीघ्र पूरी करवाएं। जिला में 10 प्ले स्कूलों में प्रोजेक्ट के तौर पर आधुनिक सुविधाएंं मुहैया करवाई जाएंगी और इसके बाद सभी प्ले स्कूलों ये सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली को निर्देश दिए कि वे इन 10 प्ले स्कूलों का बारीकी से निरीक्षण करें और वहां पर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्ले स्कूलों की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली ने एडीसी को बताया कि जिला में 173 प्ले स्कूल संचालित हंै। वन स्टाफ सेंटर प्रबंधक अंजू देवी ने एडीसी को बताया कि जिला में वन स्टॉप सेन्टर पीडि़त महिलाओं के लिए बहुत ही बेहतर काम कर रहा है। पीडि़त महिला या लड़कियों को हरसंभव पुलिस सहायता प्रदान करवाई जाती है।
एडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत केंद्र सरकार गर्भवती महिला को आर्थिक मदद करती हैं। महिलाओं को पांच से छह हजार रूपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हंै। इसलिए संबंधित विभाग गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ समय पर दिलवाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, महिला थाना इंचार्ज धर्मली देवी, एलडीएम राहुल, डा. आशीष, पंचायत विभाग से हरिकिशन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal