भिवानी।
श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से करवाचौथ व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन पंजाबी कम्यूनिटी सेंटर राम नगर में किया गया । इसमें मुख्यअतिथि के तौर पर छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील धमीजा दंपति पहुंचे। समारोह अध्यक्ष कर अधिवक्ता राकेश कटारिया थे। आयोजन में खासतौर पर उपवास रखने वाली महिलाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-खेल में लक्की ड्रा व रात्रि भोज का आयोजन किया गया। लक्की ड्रा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांच महिला जोड़े को चुना गया। प्रथम ईनाम कंबल, दूसरा ईनाम सैंडविच मेकर, तीसरा ईनाम मिनी चौपर, चौथा ईनाम ग्लास वेयर सैट व पांचवा ईनाम केसरॉल रखा गया। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करवाने वाले पहले 20 जोड़ो को आकर्षक उपहार दिया गया। करवाचौथ व दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ मुख्यअतिथि डॉ. धमीजा दंपति ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम से व्रतधारी महिलाओं का भरपूर मनोरंजन करवाया गया। श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष राजकुमार डुडेजा, महासचिव ईश कुमार ने बताया कि हर वर्ष करवाचौथ पर रात्रि भोज व अन्य महिलाअेां से संबंधित खेलों का आयेजन करके मधूर मिलन का आयोजन होता है। वही मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे डॉ. सुशील धमीजा ने कहा कि श्री सनातन धर्म सभा वास्तव में सनातन धर्म को आगे बढ़ा रही है।
ऐसे आयोजनों से जहां हमारी पुरानी रीति-रिवाज व परंपराओं को बढ़ावा मिलता है। वही मधूर मिलन एक दूसरे की प्रगाढ़ता को भी बढ़ाता है। डॉ. धमीजा ने कहा कि मधूर मिलन समुचे भिवानी समाज के लिए एक अनुठा उदाहरण है। उधर कर अधिवक्ता राकेश कटारियां की धर्मपत्नी वीना कटारियां ने सभी बहनों को साधुवाद व बधाई देते हुए कहा कि करवचौथ का पर्व दामत्य जीवन को एक सीथिर बनाता है। वर्षभर करवचौथ पति-पत्नी के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करता है। यह त्यौहार खासतौर पर महिलाओं के लिए उपहारों का त्यौहार भी कहा जाता है। जिसकों पाने के लिए महिलाऐं वर्षभर आतूर रहती है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal