नूंह में शर्तों पर मिलेगी ब्रजमंडल यात्रा की मंजूरी

106
SHARE

नूंह।

हिंसा का कारण बनी ब्रजमंडल यात्रा की फिर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। 31 जुलाई को इसी यात्रा में हिंसा हुई थी। इस बार नूंह पुलिस यात्रा को लेकर काफी सतर्क है। यात्रा के लिए पुलिस फुल प्रूफ प्लान तैयार कर रही है। यात्रा की मंजूरी के लिए पुलिस ने कुछ शर्तें तैयार की है, इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही आयोजकों को यात्रा की मंजूरी दी जाएगी।

हालांकि अभी तक विश्व हिंदू परिषद (VHP) या बजरंग दल की ओर से यात्रा की मंजूरी के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया है, लेकिन जुलाई में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बाधित हुई नूंह में अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को फिर से शुरू करने का हिंदू संगठनों की महापंचायत में फैसला लिया जा चुका है। इसके लिए 28 अगस्त की तारीख रखी गई है, हालांकि यात्रा का दिन इससे आगे-पीछे भी हो सकता है।

यात्रा को लेकर हिंदू संगठनों के फैसले के बाद हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया है कि वे यात्रा से शांति को खतरा नहीं होने देंगे। इस बार यदि यात्रा फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाती है तो लाइसेंसी हथियार पूरी तरह से बैन होंगे। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक अनुमति के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal