पीएम मोदी को सड़क मार्ग तय नहीं करना चाहिए था :राकेश टिकैत

125
SHARE

पंजाब । पंजाब के बठिंडा से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक फिरोजपुर के रास्ते में एक फ्लाईओवर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक खड़ा रहा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि पीएम मोदी को 120 किमी का सफर सड़क मार्ग से तय नहीं करना चाहिए था। राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं, उनका कहना था कि पीएम मोदी 120 किमी का सफर सड़क मार्ग से तय ही क्यों कर रहे थे? क्या एसपीजी ने ग्रीन सिग्नल दिए थे? राकेश टिकैत ने कहा, ”भाजपा कह रही है कि सुरक्षा में चूक हुई और कांग्रेस कह रही है कि रैली में आदमी ही नहीं थे। आम जनता का सवाल है कि 120 किमी की यात्रा प्रधानमंत्री को बगैर प्रोग्राम के नहीं करनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री भाजपा के नहीं हैं, वह पूरे देश के पीएम हैं।”

 

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal