भिवानी।
सरकार के आदेशानुसार किसी भी नागरिक की वार्षिक आय पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में एक लाख 80 हजार रुपए से कम हैं, तो वह अपना आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाकर प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का उपचार करवा सकता है।
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि 16 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस नई योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन जिले में एक हजार नागरिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 16 नवम्बर को जिला में सिविल अस्पताल में तथा सीएचसी तोशाम में कैंप लगाकर लाभ पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति अपने एरिया की आशा वर्कर तथा अपने नजदीकी सीएससी सैंटर (सरल केन्द्र) पर जाकर ले सकता है और अपना कार्ड भी बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 1200 सीएससी सैंटर (सरल केन्द्र) है जहां पर जाकर नियम व शर्तों अनुसार लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।
सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि अब तक सिर्फ उन्हीं लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाए रहे थे, जो वर्ष 2011 की जनगणना के समय बीपीएल श्रेणी में आते थे। अब इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय द्वारा लाभार्थियों की सूची जिला मुख्यालय पर भेज दी जाएगी तथा जिन लोगों की पीपीपी में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है, अब वे गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना के लिए जो सरकार द्वारा लाभपात्रों की सूची भेजी जाएगी उस सूची का वैरिफिकेशन किया जाएगा। भेजी गई सूची के हिसाब से गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके इसके लिए शीघ्र ही अन्य स्थानों पर शिविर आयोजित कर गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal