पेयजल किल्लत से परेशान गांव तिगड़ाना के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

33
SHARE

भिवानी :
गांव तिगड़ाना के ग्रामीण पिछले काफी समय से पेयजल किल्लत की मार झेल रहे है। जिसके चलते नागरिक खासे परेशान है तथा कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासिक अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुके है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार व प्रशासन उनकी मूलभूत सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा।
पेयजल किल्लत की समस्या से त्रस्त गांव तिगड़ाना के ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूटा पड़ा तथा रोषस्वरूप गांव तिगड़ाना के पुराना जलघर को ताला जडक़र विरोष जताया।

इस दौरान गुस्साएं ग्रामीणों ने विभाग के जेई, एसडीओ व एक्सईन को जलघर के अंदर बंधक बनाया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सदर एसएचओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए अधिकारियों को छोड़ा। इस मौके पर गांव तिगड़ाना के सरपंच सुरेंद्र ने बताया कि गांव तिगड़ाना के ग्रामीण पिछले काफी समय से निंगाना फीडर से पुराने जलघर तक पेयजल लाईन जोड़े जाने व पुराने जलघर के जर्जरहार सभी टैंकों के सुधारीकरण की मांग कर रहे है। लेकिन अधिकारी उनकी मांगों को नजरअंदाज करते आ रहे है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने मजबूरीवश यह कदम उठाना पड़ा, ताकि उन्हे भी ग्रामीणों की परेशानी का थोड़ा एहसास दिलवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि निंगाना फीडर से पुराने जलघर तक पेयजल लाईन को जुड़वाया जाता है तो गांव तिगड़ाना की पेयजल किल्लत की समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है। वही दूसरी तरफ पुराने जलघर के टैंक सभी जर्जरहाल में पड़े है तथा वहां पर झाडिय़ां उगी हुई है। जिसके चलते जो थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई होती है, वो भी दूषित होती है। जिसके चलते ग्रामीणों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।

सरपंच ने कहा कि यदि अब भी उनकी पेयजल संबंधी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन ग्रामीणों को इससे भी बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन सीताराम शर्मा, पार्षद कृष्ण, नवीन ठेकेदार, राजेश प्रधान, मैनपाल शेखावत, अनिल परमार, अशोक कारगिल, कर्णदीप काला सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal