जनता से अपील मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाए रखें -एसपी

319
SHARE

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड द्वारा मास्क,सैनिटाइजर व पीपी किट की गई वितरण

भिवानी 24.05.2021 हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड द्वारा कोविड-19 अभियान के तहत भिवानी के लघु सचिवालय में मास्क, सैनिटाइजर व पीपी किट वितरण की गई। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने जवानों को मास्क, सैनिटाइजर व पीपी किट देकर किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नवीन जयहिंद भी साथ में रहे। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के इस विशेष अभियान के बारे में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का यह सराहनीय कदम है। कोविड-19 की जागरूकता को लेकर जो अलग अलग स्थानों पर है। मास्क, सैनिटाइजर व पीपी किट वितरण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही साथ में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने लोक डाउन की अवधि बढ़ने पर अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है। इसलिए आमजन से अपील है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। यह न समझे कि अभी कोविड-19 का कहर खत्म हो गया है, यदि इस प्रकार की हम लापरवाही करते हैं तो यह परिवार व समाज और राष्ट्र के साथ एक प्रकार का धोखा है । कहा की जो व्यक्ति लोक डाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इसलिए लोगों से अपील है कि कोविड-19 की रफ्तार के चलते मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी को बनाए रखें । उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो ही अपने घरों से बाहर निकले ,ताकि कोविड-19 के कहर से बच सके और दूसरों को बचा सके । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुकानों को जो समय दिया गया है उसी निर्धारित समय के अनुसार अपनी दुकानों को खोलें । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। क्योंकि कोविड-19 की रफ़्तार के दौरान यदि हम सतर्क रहेंगे तो कोविड-19 की लहर को खत्म कर सकते हैं। दुकानों पर भी दुकानदार हो या ग्राहक हो या अन्य कर्मचारी अपने चेहरे पर मास्क व सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

    वही इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के नेशनल हेड कमिश्नर एवं राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने कहा कि कोविड-19 के कहर के चलते उनके द्वारा प्रदेश के 22 जिलों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनकी टीम इस जागरूकता अभियान में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वे किसी प्रकार की लापरवाही ना करें । मास्क ,सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी को कायम रखें ,तभी हम इस महामारी को हरा सकते हैं।इस अवसर पर राज्य सचिव नवीन जयहिंद ,डीएस अमित कुमार ,डीओसी कल्पना देवी, डीएस राजेश शर्मा ,रोहित ट्रेनर, नमन शर्मा ,मुस्कान शर्मा रोवर ,नरेंद्र रोवर व समाजसेवी अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।