भिवानी।
अब जल्द ही शहर की स्वच्छता को पंख लगने वाले है। रिंग रोड व शहर के अंदरूनी सडक़ों व गलियों में राह चलते व्यक्ति कचरा नहीं फेंकंगे,बल्कि इन सभी राहों पर नगरपरिषद डेस्टबीन रखवाने जा रही है। फिलहाल नगरपरिषद ने शहर के लिए एक हजार छोटे डेस्टबीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डेस्टबीन की खेप पहुंचने के बाद शहर के अधिकांश सडक़ों व गलियों में स्थापित किए जाएंगे।
नगरपरिषद ने शहर की सफाई व्यवस्था चॉक चौबंद करने के लिए एक हजार छोटे डस्टबीन खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये सभी डस्टबीन शहर की अंदरूनी गलियों, बाजारों की सडक़ें, पार्क, सार्वजनिक स्थानों, सब्जी मंडी, चौक व चौराहों पर रखे जाने की प्रस्तावित योजना है। इनके अलावा उन इलाकों में रखे जाएंगे,जहां पर लोगों की ज्यादा आवाजाही हो रही है। क्योंकि ज्यादा लोगों की आवाजाही होगी तो वहां पर कचरा ज्यादा बिखरता है। इन इलाकों में डेस्टबीन रखे जाने के बाद लोग उन डेस्टबीनों में कचरा डाल सकेंगे। उससे शहर में कचरा नहीं बिखरेगा साथ ही स्वच्छता को पंख लगेंगे।
दूसरी तरफ कचरे को एक जगह से बड़े डस्टबीन तक ले जाने के लिए दो सौ रेहडिय़ों के खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिनमें सौ रिक्शा हाथ से खिंचने वाली है और सौ रिक्शा रेहड़ी शामिल है। इन रिक्शाओं की खेप पहुंचने के बाद सफाई व्यवस्था को ओर गति मिलेगी।
सफाई दरोगाओं में वितरित किए सफाई उपकरण
शहर की सफाई में त्वरिता लाने के मकसद से सफाई कर्मचारियों व दरोगाओं में नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सफाई उपकरण वितरित किए। जिनमें कस्सी आदि शामिल थी। चूंकि विगत में सफाई दरोगाओं ने आयोजित बैठक में सफाई उपकरणों की कमी की बात कही थी। उस वक्त बताया था कि मिट्टी उठाने के लिए कस्सी, फावड़े, हाथ से खींचे जाने वाली रेहड़ी की संख्या कम है। जिसकी वजह से सफाई व्यवस्था में समस्या आती है,लेकिन नगरपरिषद द्वारा सभी दरोगाओं की डिमांड के हिसाब से कस्सी उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही जल्द ही अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाने की योजना है। यहां यह बताते चले कि अतिरिक्त सफाई उपकरण मिलने के बाद सडक़ किनारों आदि के पास जमा मिट्टी को आसानी से उठा सकेंगे। जिसकी वजह से शहर की सफाई व्यवस्था को चार चांद लग सकेंगे।
नहीं रहने दी जाएगी उपकरणों की कमी:भवानी प्रताप सिंह
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि विगत में सफाई दरोगाओं की बैठक में सफाई उपकरणों की कमी की बात बताई गई थी। जिसमें सफाई दरोगाओं नेअतिरिक्त कस्सी, रेहड़ी व डेस्टबीन की मांग की थी। उनका तर्क था उपकरण उपलब्ध होने के बाद सफाई में त्वरिता आएगा। जिसके चलते उन्होंने आज सफाई दरोगाओं को कस्सी वितरित की है। इनके अलावा जल्द ही एक हजार डेस्टबीन, दो सौ रेहड़ी हाथ से खींचे जाने व रिक्शा वाली रेहड़ी शामिल है। उसके बाद इन डेस्टबीनों को शहर की मुख्य सडक़ों के अलावा अप्रोच मार्ग, बाजारों की गलियों, पार्को व सार्वजनिक स्थानों पर रखवाया जाएगा। ताकि राह चलते लोग भी कचरा सडक़ों की बजाए डस्टबीनों में डाल सके। इससे शहर की सफाई व्यवस्था में ओर गति आएगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal